नई दिल्ली- भाजपा राहुल गांधी को जितना परेशान करेगी वो उतने ही मजबूत नेता बनकर उभरेंगे और हाल में जिस तरह से 60 घंटे से ज्यादा समय तक भाजपा की तोता बनी ईडी ने पूंछतांछ के बहाने राहुल गांधी को परेशान किया उससे साफ़ दिख रहा है कि भाजपा अगर किसी से भयभीत है तो वो राहुल गांधी ही हैं। ये कहना है फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला का जिन्होंने कुछ देर पहले दिल्ली में राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाक़ात की।
लखन सिंगला ने दीपेंद्र हुड्डा को बताया कि 8 दिनों तक फरीदाबाद के सभी कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली में संघर्ष किया और कई बार दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया लेकिन हम लोगों ने हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि आगे भी भाजपा सरकार के जुल्म के आगे हम लड़ाई जारी रखेंगे।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आगे भी फरीदाबाद के पार्टी के नेता इसी तरह सड़क पर जुल्म के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: