Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Faridabad- नकली सरसों के तेल की सूचना, सावत्री ट्रेडिंग कंपनी में CM फ़्लाइंग का छापा

Faridabad-CM-Flying-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 
फरीदाबाद - दिनांक 13.06.2022 को गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा गांव सदपुरा थाना तिगांव क्षेत्र में सरसो तेल की कम्पनी पर डॉ सचिन FSO फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस के साथ मौका निरीक्षण किया गया।  इस सम्बंध में सूचना थी कि सावत्री नाम से चलाई जा रही कंपनी में मिलावटी सरसो व राइस तेल पैक करके मार्केट में बेचा जाता है। 

चेकिंग के दौरान मौका पर हाजिर मिले सतीश अग्रवाल से रजिस्ट्रेशन इत्यादि वैध दस्तावेज पेश करने बारे कहा, जिसने मौका पर दस्तावेज पेश किए जिसके अनुसार रीलेबलिंग का लाइसेंस लेना पाया गया। सतीश कुमार द्वारा सावत्री ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म बनाई हुई है तथा सरसो तेल को अलग अलग मार्का के नाम से पैक करके मार्केट में बेचा जाता है। यहाँ ओर करीब 7/8 प्रकार के लेबल मिले जिनमे फ्यूचर चॉइस तेल, नेचुरल स्वाद, पूजा ब्रांड राइस ब्रेन तेल, गैलेक्सी गोल्ड रिफाइंड पामोलिव ऑयल, ज्योति वेजिटेबल राइस ब्रान ऑयल व आयुष सोया तेल नाम से पैकिंग की जा रही थी। डॉ सचिन FSO फरीदाबाद द्वारा  सरसो तेल व राइस ब्रांड तेल के अलग अलग मार्का की पैकिंग के कुल 6 सैम्पल लिए गए जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

    इसके अतिरिक्त इस यूनिट में बिजली चोरी किये जाने की आशंका पर DHBVNL विभाग की टीम को मौका बुलाकर मीटर व लोड चैक कराया गया। जो यहाँ करीब 8 किलोवॉट का अतिरिक्त लोड पाया गया तथा  LL1 फॉर्म भरा गया है। 

यह कार्यवाही  राजेश चेची DSP CM Flying Squad फरीदाबाद के नेतृत्व में  राजेंद्र कुमार सब इंस्पेक्टर, सतबीर सिंह सब इंस्पेक्टर, ASI महेन्द्र, सतीश शिव कुमार, राजीव व प्रभु दयाल द्वारा की गई

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: