नई दिल्ली- देश के लोग सेना के जवानों का बहुत सम्मान करते हैं और सेना के जवान सम्मान के लायक भी है क्यू कि रात-दिन सर्दी-गर्मी न देखते हुए सरहद पर डटे रहते हैं। यही नहीं पूर्व सैनिकों का भी देश में सम्मान किया जाता है शायद यही वजह है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजय वर्गीय सोशल मीडिया के निशाने पर हैं क्यू कि उन्होंने एक बयान में कहा कि अगर मैं भाजपा कार्यालय की सुरक्षा के लिए नियुक्ति करना चाहता हूं तो मैं अग्निवीरों को प्राथमिकता दूंगा।
अब देश की अन्य पार्टियों के नेता कैलाश विजयवर्गीय को जमकर घेर रहे है। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई ऐसे वक्त में हो रही है जब अग्निपथ योजना का देश के कई राज्यों में बड़ा विरोध हो रहा है। हिंसा और आगजनी के समय उनका ये बयान लोग पचा नहीं पा रहे हैं। अब राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कैलाश विजय वर्गीय को घेरते हुए लिखा है कि क्या ‘भारतीय फ़ौजी’ होने का गौरव अब ‘भाजपा कार्यालय के चौकीदार’ होने के बराबर है?
कैलाश जी, आपने सेना पर राजनीति तो बहुत की, पर आप देशभक्ति की उस पवित्र भावना को कभी नही समझ सके जो उस युवा के रक्त में बह रही है जो फ़ौज में भर्ती होने के लिए सुबह 4 बजे दौड़-कसरत पर निकलता हैं।
क्या ‘भारतीय फ़ौजी’ होने का गौरव अब ‘भाजपा कार्यालय के चौकीदार’ होने के बराबर है?कैलाश जी, आपने सेना पर राजनीति तो बहुत की, पर आप देशभक्ति की उस पवित्र भावना को कभी नही समझ सके जो उस युवा के रक्त में बह रही है जो फ़ौज में भर्ती होने के लिए सुबह 4 बजे दौड़-कसरत पर निकलता हैं। pic.twitter.com/53dD0dEBer— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) June 19, 2022
Post A Comment:
0 comments: