Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

क्राइम ब्रांच के कर्मचारी बनकर होटल व्यवसायियों को लूटने वाले 6 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने धरदबोचा

Crime-branch-arrested-6-accused-who-robbed-hoteliers-as-Crime-branch-employees
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 Crime-branch-arrested-6-accused-who-robbed-hoteliers-as-Crime-branch-employees

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने महेंद्रगढ़ जिले में क्राइम ब्रांच के कर्मचारी बनकर व्यवसायियों से पैसे वसूलने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग के सरगना सहित 6 आरोपियों को काबू किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से छह फर्जी पहचान पत्र और तीन वाहन भी बरामद जब्त किए हैं। 

शहर थाना महेंद्रगढ़ में एक होटल संचालक से इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद इस रैकेट का खुलासा हुआ। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ संदिग्ध खुद को क्राइम ब्रांच के कर्मचारी बताकर होटल में आए थे। उन्होंने होटल की तलाशी शुरू कर दी और एफआईआर का डर दिखाकर 50 हजार रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता ने डर के मारे उन्हें 30 हजार रुपये दिए। 

शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने डर दिखाकर अन्य होटलों से भी पैसे की वसूली की है। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान गैंग के सरगना कर्मबीर उर्फ कालू, राहुल, पंकज, प्रवीण, योगेश और अनूप के रूप में हुई है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

India News

news

Post A Comment:

0 comments: