चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने महेंद्रगढ़ जिले में क्राइम ब्रांच के कर्मचारी बनकर व्यवसायियों से पैसे वसूलने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग के सरगना सहित 6 आरोपियों को काबू किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से छह फर्जी पहचान पत्र और तीन वाहन भी बरामद जब्त किए हैं।
शहर थाना महेंद्रगढ़ में एक होटल संचालक से इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद इस रैकेट का खुलासा हुआ। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ संदिग्ध खुद को क्राइम ब्रांच के कर्मचारी बताकर होटल में आए थे। उन्होंने होटल की तलाशी शुरू कर दी और एफआईआर का डर दिखाकर 50 हजार रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता ने डर के मारे उन्हें 30 हजार रुपये दिए।
शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने डर दिखाकर अन्य होटलों से भी पैसे की वसूली की है। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान गैंग के सरगना कर्मबीर उर्फ कालू, राहुल, पंकज, प्रवीण, योगेश और अनूप के रूप में हुई है।
#Crime Branch के कर्मचारी बनकर पैसे वसूलने वाले #gang का पर्दाफाश
— Haryana Police (@police_haryana) June 10, 2022
महेंद्रगढ़ जिले से 6 आरोपी #गिरफ्तार, होटल व्यवसायियों को बनाते थे निशाना
आरोपियों के कब्जे से 6 फर्जी Identity Cards और 3 वाहन भी बरामद
...@cmohry
Post A Comment:
0 comments: