Faridabad- आज 27 जून 2022 को गुप्तचर विभाग की सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार तथा डॉक्टर सचिन शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी पलवल व योगेश कुमार उप निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, पलवल की संयुक्त टीम द्वारा डीप स्वीट हाउस, पीर वाली गली, पुराना जीटी रोड पलवल शहर पर छापेमारी की गई।
सूचना थी कि इस दुकान पर मिलावटी खोये से मिठाइयां बनाई जा रही है तथा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर को भी व्यवसायिक उपयोग में लाया जा रहा है।
डॉक्टर सचिन शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी फरीदाबाद द्वारा दीप स्वीट हाउस से खोये व रसगुल्ले के 2 सैंपल लिए गये। जिनको परीक्षण के लिये लैब में भेज जाएगा
इसके अतिरिक्त यहां पर 22 HP कंपनी के रसोई गैस सिलेंडरो को व्यवसायिक उपयोग में लाये जाने के संबंध में योगेश उप निरीक्षक, खाद्य आपूर्ति विभाग की शिकायत पर स्थानीय पुलिस थाना शहर पलवल में अभियोग अंकित कराया जा रहा है।
मौका से HP कंपनी के 22 घरेलू रसोई गैस सिलेंडरो को कब्जा में लेते हुए आरोपी हर्ष गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता को हिरासत में लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: