Faridabad- आज दिनांक 3 जून 2022 को मुख्यमंत्री उडनदस्ता फरीदाबाद को सूचना प्राप्त हुई कि मकान न. 110, पूर्वी चावला कॉलोनी, बल्लबगढ़ जिला फरीदाबाद में सरेआम बिजली की जा रही है।
प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उडनदस्ता की टीम द्वारा उमेश कुमार SDO, DHBVN, बल्लबगढ़ सिटी-1 व स्थानीय पुलिस के साथ म.न. 110, पूर्वी चावला कॉलोनी बल्लबगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इस मकान में आ रही बिजली सप्लाई लाइन को चैक किया गया। चेकिंग पर इस मकान में बिजली के खंभे से सीधे तार जुड़े हुए थे। इस मकान पर कोई बिजली मीटर नहीं लगा हुआ था। इस मकान में गोल्डन नेस्ट के नाम से एक PG खोला हुआ है। जिसमे बेसमेंट सहित तीन मंजिला बनाकर कुल 12 कमरे बनाये हुए हैं।
बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इस मकान में बिजली के उपकरणों का निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि इस मकान में करीब 9 किलो वाट बिजली चोरी की जा रही है।
पूछताछ पर इस मकान के मालिक का नाम योगेश्वर कुमार पुत्र श्री लखीराम निवासी म. नं. A-11, भगत सिंह कॉलोनी, बल्लभगढ़ होना मालूम हुआ। जिसको सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।
बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इस मकान में योगेश्वर कुमार द्वारा की जा रही बिजली चोरी के संबंध में लाइन लॉस फॉर्म नं.-1 भरा गया है। जिसका जुर्माने का आंकलन करते आगामी कार्रवाई की जाएगी।
2. इसी दौरान एक और सूचना प्राप्त हुई कि म.नं. 3/24 BP NIT, फरीदाबाद में भी मकान मालिक द्वारा बिजली चोरी की जा रही है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री उडनदस्ता द्वारा विकास कुमार JE सब डिविजन नंबर 3 DHBVN के साथ इस मकान का निरीक्षण किया गया।
मौका पर पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि इस मकान के मालिक का नाम पूर्ण कुमार पुत्र श्री हीरानंद है।
इस मकान की बिजली लाइन को चेक करने पर इस मकान का बिजली मीटर जला हुआ मिला।
बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मकान का निरीक्षण करके बिजली उपयोग की जानकारी ली गयी।
इस मकान मालिक द्वारा करीब 9 किलो वाट का थ्री फेस कनेक्शन लिया हुआ है। लेकिन घर की सप्लाई जिस बिजली मीटर से चल रही है वह पिछले काफी दिनों से जली हुई अवस्था में है, इस मकान में मौका पर करीब 14 किलो वाट बिजली उपयोग में लाई जानी पाई गई।
बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इस मकान पर लगे हुए थ्री फेस बिजली मीटर को उतारते हुए लाइन लॉस फॉर्म संख्या 1 भरा गया है। बिजली मीटर को तकनीकी पड़ताल के लिए लेबोरेटरी में भेजा जाएगा। तदोपरांत मकान मालिक द्वारा बिजली के दुरुपयोग का मामला सामने आने पर नियमानुसार जुर्माना किया जाएगा।
उपरोक्त दोनों कार्यवाहियों श्री राजेश चेची DSP मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में सतबीर सिंह सब इंस्पेक्टर व राजेन्द्र कुमार सब इंस्पेक्टर, ASI सतीश कुमार व प्रभु दयाल द्वारा की गई
Post A Comment:
0 comments: