फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान द्वारा नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने नशा तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई आरोपित महिला का नाम कमला है जो फरीदाबाद की कलनार कॉलोनी की रहने वाली है। क्राइम ब्रांच की टीम पुलिस थाना सेक्टर 58 एरिया में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि महिला कुछ महीने से गांजा बेचने का काम करती है और इस समय गांजा बेच रही है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और महिला को गांजे सहित काबू कर लिया। महिला के कब्जे से 727 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी महिला को काबू करके थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि करीब 2 महीने पहले उसके पति की मृत्यु हो गई थी। वह कचरा बीनने का काम करती है और उसके पास कमाई का कोई साधन नहीं था तो उसने पैसे कमाने के लिए गांजा बेचना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि एक सलमान नाम का व्यक्ति उसे गांजा देकर जाता था जो इसे कोसी से लेकर आता है। पूछताछ होने के पश्चात आरोपी महिला के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है तथा महिला को गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी की तलाश करके उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: