फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने एक 15 साल से फरार चल रहे ₹5000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी यादराम फरीदाबाद के गांव गोच्छी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर नोएडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 2001 में आरोपी व उसके साथियो ने मिलकर SBI बैंक से गलत तरिको से लोन ले रहे थे। जिस पर बैंक के मैनेजर ने उनके खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की कार्रवाई में सभी आरोपीयों को गिरफ्तार किया जा चुका था। आरोपी अदालत से बेल करा कर वापिस अदालत में पेश नहीं हुआ। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: