जिस सम्बध में कार्यवाही करने के लिए राजेश चेची DSP मुख्यमंत्री उड़न दस्ता हरियाणा फरीदाबाद के दिशानिर्देश अनुसार सतबीर सिंह सब इंस्पेक्टर, राजेंद्र कुमार सब इंस्पेक्टर, महेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर व प्रभु दयाल द्वारा योगेश उप निरीक्षक खाद एवं आपूर्ति विभाग पलवल व स्थानीय पुलिस के साथ गांव मलोखड़ा में जाकर राशन डिपो को चैक किया गया। पूछताछ पर गांव मलोखडा में अल्ताफ पुत्र जब्बार राशन डिपोधारक बतलाया तथा जिसकी पीओएस मशीन नंबर 112 में आन लाइन रिकॉर्ड अनुसार 33.86 किवंटल गेहू, 18 किलोग्राम नमक, 70 किलोग्राम चीनी व 2 किलोग्राम बाजरा होना चाहिए था लेकिन चेकिंग अनुसार 5 क्विंटल गेहूं, 2 क्विंटल चीनी, 1.5 क्विंटल बाजरा व 50 किलो नमक रखा मिला जो रिकॉर्ड अनुसार 28.68 क्विंटल गेहूं, 148 किलोग्राम बाजरा ज्यादा, 32 किलोग्राम नमक अधिक व 130 किलोग्राम चीनी अधिक मात्रा में पाई गई
2. संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान ज्ञात हुआ कि इसी डिपोधारक के पास गांव सांपनकी व ममोलका की भी राशन सप्लाई अटैच है, रिकॉर्ड अनुसार इस डिपो पर 126 किवटल गेहू, 7.97 किवटल बाजरा, 4.13 किवटल चीनी होनी चाहिये थी। लेकिन चेकिंग करने पर मौका पर गांव सांपनकी में राशन का स्टॉक करना नही पाया गया। इन गांवों का राशन गांव मलोखडा में ही रखना बतलाया। जिसे पीओएस मशीन नंबर 63 अलाट है।
उपरोक्त डिपोधारक की राशन मशीनो का ऑनलाइन रिकॉर्ड चैक करने पर दोनों राशनडीपो पर रिकॉर्ड अनुसार 154.68 क्विंटल गेहूं कम, 6.48 क्विंटल बाजरा कम, 32 किलोग्राम नमक अधिक व 2.83 क्विंटल चीनी कम पाई गई। डिपो धारक अल्ताफ पुत्र जब्बार निवासी गांव में मलोखड़ा तहसील हथीन जिला पलवल द्वारा राशन वितरण में अनियमितताएं बरतने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7/10/55 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: