Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के एक बड़े वकील का बड़ा दावा , शेर हैं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा

Adv-Rajesh-Khatana-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए एक बड़े फैसले के बाद आज कांग्रेस में कुछ अलग देखा गया और पहली बार राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राष्ट्रीय मीडिया को उस मंच से सम्बोधित किया जिस मंच से कई वर्षों से रणदीप सिंह सुरजेवाला मीडिया को सम्बोधित करते थे।  तमाम लोग अब भी सोंच रहे हैं कि आखिर सुरजेवाला आज इस मंच पर क्यू नहीं दिखे तो ऐसे पाठकों को बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला को मीडिया प्रभारी पद से हटा दिया है। पार्टी ने यह जिम्मेदारी अब जयराम रमेश को दे दी है।  जयराम रमेश ने आज मीडिया को सम्बोधन के लिए राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को नियुक्त किया और दीपेंद्र ने पहली ही गेंद पर छक्का मार दिया। उनका आज का सम्बोधन देख कुछ लोग हैरान भी होंगे जो राज्य सभा चुनावों के बाद खुद को शेर बोल  रहे हैं लेकिन काम कभी बकरी वाला भी नहीं किया। 

छल, कपट धोखा देकर कोई शेर नहीं बन सकता, शेर तो शेर होता है। ये कहना है फरीदाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस के नेशनल कोआर्डिनेटर और त्रिपुरा के जिला रिटर्निंग अधिकारी राजेश खटाना का जिन्होंने कहा कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के लाखों युवाओं के दिलों की धड़कन हैं और जब महामारी चरम पर थी तो इन्होने यूपी, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश की जनता की भी मदद की थी और टीम दीपेंद्र हुड्डा का नाम अब देश के कई राज्यों में लिया जाता है। 

एडवोकेट राजेश खटाना ने कहा कि उस समय देश प्रदेश के तमाम सत्ताधारी बिलों में दुबक गए थे , इकलौता हमारा शेर दहाड़ रहा था और टीम मनाकर हरियाणा सहित आस-पास के राज्यों की जनता की मदद कर रहा था इसलिए हमारे शेर को हरियाणा सहित आस-पास के राज्यों की जनता भी अच्छी तरह से जानती है। 

एडवोकेट खटाना ने कहा कि 2005 – 23 May 2019 तक वो लोकसभा के सांसद रहे और अब राज्य सभा के सांसद हैं। तीन बार वो रोहतक से सांसद रहे तब भी लोकसभा में हरियाणा की आवाज बुलंद करते थे और अब वो राज्य सभा सांसद हैं तब भी राज्य सभा में शेरों जैसे दहाड़ते रहते हैं। जनता से जुड़े हर मुद्दे उठाते हैं। सरकार को आइना दिखाते है और आज भी उन्होंने सरकार को आइना दिखाया। बिना सोंचे समझे कृषि कानूनों की तरह मोदी सरकार अग्निपथ योजना ले आई और देश के कई राज्यों में आग लगी है। युवा सड़क पर हैं। मोदी सरकार को आइना देख लेना चाहिए और अग्निपथ योजना को तुरंत वापस ले लेना चाहिए। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: