हरियाणा: फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने चोरी के वाहन खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गजराज और मनीष फरीदाबाद के गांव अमीपुर में रहने वालों के रूप में हुई है।
क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी मनीष को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर डबुआ कॉलोनी से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल अपने गांव के गजराज से खरीदी है। और अपनी गजराज को क्राइम ब्रांच टीम ने अमीरपुर गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी गजराज ने किसी अन्य व्यक्ति से मोटरसाइकिल खरीद ली है जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: