चंडीगढ़: हरियाणा के पानीपत शहर के लिए रेनीवेल योजना के अतिरिक्त पुरानी शुगर मिल की 70 एकड़ में से 35 एकड़ में एचएसवीपी का एक नया सेक्टर विकसित किया जाएगा। इसके अलावा पानीपत नगर निगम के लिए 182 करोड़ और समालखा के लिए 12 करोड़ भी मुख्यमंत्री ने मंजूर किए। डाहर गांव में एक पशु अस्पताल, मतलौड़ा में बीडीपीओ दफ्तर,पानीपत के लिए एक अल्ट्रा मॉडर्न फायर स्टेशन की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की।
इसके अलावा पानीपत शहर के सेक्टरों के लिए 17 अलग-अलग कामों के लिए साढ़े 25 करोड़ भी मुख्यमंत्री ने मंजूर किए। पानीपत के रामनगर में एक नहरी पुल और पानीपत ग्रामीण की बस्तियों के लिए पानी निकासी हेतु 17 डीप टयूबवैल पाइपलाइन की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की।
मतलौड़ा में 3 बे के बस स्टैंड के अलावा पानीपत शहर के आरओबी के लिए फ्लाईओवर पानीपत शहर के लिए आरोपी की भी घोषणा की । इसके अलावा पानीपत ग्रामीण और इसराना की कुल 63 सड़कों के लिए 106 करोड रुपए मंजूर किया। पानीपत जिले के 43 सरकारी स्कूल को अपग्रेड करने की भी घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि पानीपत जिले के नीरज चोपड़ा ने पूरे देश का मान ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया है नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा में 10 करोड़ की लागत से एक खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की।
Post A Comment:
0 comments: