चंडीगढ़, 9 मई – केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को फरीदाबाद के सेक्टर-8 में सर्वोदय हॉस्पिटल के 25 बेड से सुसज्जित अत्याधुनिक डिलीवरी सेंटर का उद्धघाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह फरीदाबाद में सर्वोदय हॉस्पिटल में इस तरह के अत्याधुनिक बर्थिंग सेंटर को देखकर बेहद खुश हुए। बच्चे को जन्म देना एक महिला के जीवन के सबसे कीमती पलों में से एक होता है। माँ और नवजात शिशु को दुनिया में सर्वोत्तम देखभाल की आवश्यकता होती है। मुझे विश्वास है कि यह अत्याधुनिक सुविधा शहर के स्वास्थ्य संबंधी इंफ्रास्ट्रचर के लिए देश में इस तरह के सर्वश्रेष्ठ केंद्रों के बराबर होगी।
केंद्रीय मंत्री @nitin_gadkari जी ने फरीदाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मदर एंड चाइल्ड विंग का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/t1S7A6BM2K
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) May 9, 2022
Post A Comment:
0 comments: