Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

वार्डबंदी की गलतियों को किया गया ठीक, सुमित गौड़ बोले दुबारा ऐसी गलती न हो

Sumit-Gaur-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 
फरीदाबाद। नगर निगम चुनावों को लेकर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण वार्ड वाईज तैयार करने के लिए गुरुवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के छठें तल के कमरा नंबर 601 में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव, एसडीएम फरीदाबाद, एसडीएम बल्लभगढ़ सहित विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। मीटिंग में प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने जिला कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया और मुखर होकर सुमित  गौड़ ने स्पष्ट शब्दों में अधिकारियों से कहा कि नगर निगम चुनावों को लेकर अधिकारी व कर्मचारी बिना सरकार के दबाव के पारदर्शिता से कार्य करें और वार्डबंदी में हुई त्रुटियों को भविष्य में न दोहराया जाए। हालांकि वार्डबंदी की त्रुटियों को ठीक जरूर कर दिया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में वोट बनाने सहित अन्य कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाए। अधिकारी व कर्मचारी चुनाव संबंधी इस कार्य को निष्पक्षता से अंजाम दें और सभी पार्टियों के नेताओं को समान समझे।

 सुमित गौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आमजन से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी और जनता जनार्दन के भविष्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने देगी। जिला उपायुक्त द्वारा मांगे गए सुझावों के दौरान श्री गौड़ ने जिला उपायुक्त के समक्ष शहर में फिर से राहगीरी जैसे कार्यक्रम शुरू करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से युवा व बुजुर्ग सभी उम्र के लोगों के स्वास्थ्य पर बेहतर असर पड़ता है इसलिए ऐेसे आयोजन होते रहने चाहिए वहीं उन्होंने सलाह दी कि जितने भी बीएलओ मौजूद रहे  उनके ऊपर एक फ्लाईंग टीम बनाई जाए और उन्हें निरंतर चैक करे। इस पर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि आगामी तीन दिनों में हमारी टीम 45 वार्डाे में जाएगी और इस दिशा में कार्य करेगी वहीं जिला उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वार्डबंदी में जो त्रुटियां थी, उन्हें ठीक कर लिया गया है, अभी भी कोई सलाह आएगी, उस पर कार्य किया जाएगा और नगर निगम चुनावों को अधिकारी बिना किसी दबाव के पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाया जाएगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: