हरियाणा: पलवल, 10 मई। अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि जिला में नियमों के विरूद्ध बने रेस्टोरेंट, होटल, मोटेल, बैंकेट्स व ढाबे के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए।अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने गत दिवस लघु सचिवालय के सभागार में हरित न्यायालय के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कमेटी को निर्देश दिए कि वे जिला में नियमों के विरूद्ध बने रेस्टोरेंट, होटल, मोटेल, बैंकेट्स व ढाबे को बंद करने की आवश्यक कार्यवाही अमल में लाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला योजनाकार व नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना अनुमति के बने रेस्टोरेंट, होटल, मोटेल, बैंकेट्स व ढाबे के भवनों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं, ताकि हरित न्यायालय के आदेशों की पालना सुनिश्चित की जा सके।बैठक में डीएसपी हैडक्वाटर अनिल कुमार, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विजय चौधरी, जिला योजनाकार व नगर परिषद के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: