हरियाणा: आज दिनांक 10.05.2022 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव मलाई में चलाई जा रही मिलावटी पनीर फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी फरीदाबाद, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पलवल व स्थानीय पुलिस की टीम के साथ हथीन खंड के गांव मलाई में अजीज मिल्क डेयरी पर छापा मारा।
औचक निरीक्षण के दौरान गांव के बाहर टीन शेड डालकर एक पनीर फ़ैक्टरी चलाई जा रही थी। जिसे अजीज मिल्क डेयरी का नाम दिया हुआ है। जहाँ पर अतर खा निवासी गांव मलाई हाजिर मिला जिसने बताया कि यहाँ पर उसके पुत्र हफीज द्वारा पनीर बनाकर फरीदाबाद, गुरुग्राम व दिल्ली में सप्लाई की जाती है।
मौका पर पनीर तैयार किया जा रहा था। जिसमे रिफाइंड तेल व स्किम्ड मिल्क पाउडर से तैयार किया जा रहा था। मौका पर करीब 1700 लीटर दूध पाया गया जिससे पनीर बनाया जा रहा था तथा करीब 500 किलोग्राम तैयारशुदा पनीर मिला। डॉ सचिन FSO द्वारा दो अलग अलग सेम्पल दूध के व एक सेम्पल पनीर का लिया गया। तैयारसुधा पनीर का रख रखाव ठीक ना होने के कारण खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मोके पर ही डिस्ट्रॉय कराया गया।
रणदीप सिंह AEE प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पलवल द्वारा पनीर बनाने के दौरान बाहर खुले में छोड़े जा रहे पानी का सैम्पल लिया गया व अवैध रूप से बनाये गए बायलर व अन्य अनियमितता के सम्बंध में अलग से कार्यवाही की गई।यह कार्रवाई राजेश कुमार डीएसपी सीएम फ्लाइंग स्क्वायर फरीदाबाद के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जगदीश, सब इंस्पेक्टर सतवीर सिंह एएसआई महेंद्र कुमार हवलदार बृजेश कुमार व शिव कुमार द्वारा की गई
Post A Comment:
0 comments: