नई दिल्ली- बेतहाशा मंहगाई के कारण जनता सरकार से नाराज होती जा रही थी जिसके बाद अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणा करते हुए पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 8 और 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया है। इसके बाद पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए कम हो गई। यही नहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देने का ऐलान कर दिया है। इससे जनता को कुछ राहत जरूर मिलेगी और सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल अंत में होने वाले गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों में सरकार को राहत मिलेगी।
सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि
प्रिय FM,जनता को कितना बेवक़ूफ़ बनाएँगे?आज पेट्रोल की क़ीमत है ₹105.41/लीटर।आज आपने पेट्रोल की क़ीमत ₹9.50 कम की।21 मार्च , 2022 को सिर्फ़ 60 दिन पहले,पेट्रोल की क़ीमत ₹95.41/लीटर थी60 दिन में आपने पहले पेट्रोल की क़ीमत ₹10/लीटर बढ़ा दी और अब ₹9.50/लीटर घटा दी।— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 21, 2022
2/2प्रिय FM,जनता को कितना बेवक़ूफ़ बनाएँगे?आज डीज़ल की क़ीमत है ₹96.67/लीटर।आज आपने डीज़ल की क़ीमत ₹7 कम की।21 मार्च, 2022 को सिर्फ़ 60 दिन पहले,डीज़ल की क़ीमत ₹86.67/लीटर थी60 दिन में आपने पहले डीज़ल की क़ीमत ₹10/लीटर बढ़ा दी और अब ₹7/लीटर घटा दी।क्या फ़ायदा? https://t.co/GELhyUF4c2— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 21, 2022
Post A Comment:
0 comments: