चंडीगढ़- आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद कई दिनों से कुछ अलग तरह के बयानों से सुर्ख़ियों में हैं। कभी फरसा लेकर प्रेस वार्ता करते हैं तो कभी फरसा लेकर सड़कों पर घूमते हैं। जनसभाओं में भी फरसा लेकर ही दिखते हैं। कुछ दिनों से वो हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल पर वार कर रहे हैं। हाल में उन्होंने शिक्षा मंत्री को 10वीं फेल बताया था और उन्हें फ्राड भी बताया था। उन्होंने कहा था कि शिक्षा मंत्री अपनी डिग्री सार्वजनिक करें।
जयहिंद बार बार एक ही सवाल कर रहे हैं कि जब 10वीं फेल शिक्षा मंत्री बन सकता है, सीएम बनने का सपना देखता है तो सरपंच या निगम पार्षद बनने के लिए 10वीं पास होना क्यू जरूरी है। अब भी एक खबर पर उन्होंने एक ट्वीट किया है पढ़ें।
ऐक बात बताओ जब शिक्षा मन्त्री 10 वी फेल बन सकता और सपना cm बनने का ले सकता है तो सरपंच बनने के लिए 10वी पास होना क्यों ज़रूरी है ये तो अन्याय है या तों सरपंचो की पढ़े लिखे होने की योग्यता ख़त्म की जाए या फिर Mla MP मंत्री cm बनने की योग्यता तय की जाएँ बताओ इसमें क्या ग़लत कहा🤭 https://t.co/M4DEqVUsKs
— नवीन जयहिन्द (@NaveenJaihind) May 4, 2022
Post A Comment:
0 comments: