फरीदाबाद - अच्छी नियति हो तो इंसान कभी भी कहीं भी कुछ भी कर सकता है, ये कहना है फरीदाबाद के वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश डागर जो उस समय भी अपने क्षेत्र का विकास कार्य करवा रहे हैं जब नगर निगम फरीदाबाद के पार्षदों का कार्यकाल कई माह पहले ख़त्म हो चुका है। वार्ड नंबर एक से उनके छोटे भाई की धर्मपत्नी सपना डागर पार्षद थीं जिनका कार्यकाल कई माह पहले ख़त्म हो गया लेकिन वार्ड में अब भी विकास की झड़ी लगी है और मुकेश डागर विकास करवाने का कोई न कोई जुआड़ अब भी ढूंढ ले रहे हैं।
मुकेश डागर ने आज वार्ड नंबर 1 की राजीव कॉलोनी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में HPL हाई पॉलीमर लैब द्वारा CSR के तहत वाटर कूलर विद R O और टॉयलेट ब्लॉक का उद्घाटन किया और कहा कि वार्ड का विकास जारी रहेगा। इस मौके पर स्कूल के हेडमास्टर देवेंद्र गोयल , स्कूल का स्टाफ और आस पास के लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: