फरीदाबाद,6मई(न्यूज हेडलांइस) हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक चौधरी ने प्रैस को जारी बयान में कहा है कि विश्व स्वास्थय संगठन द्वारा कोरोना महामारी से भारत में मारे गए लोगों का आंकडा जारी करने से यह बात साफ हो गई है कि केन्द्र की भाजपा सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से सच छुपाया। मयंक चौधरी ने कहा कि भाजपा ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए ऐसे आंकड़ जारी किए जिनका हकीकत से कोई लेना देना नहीं था। कांग्रेस ने उस समय ही इसका विरोध किया था कि सरकार असली आंकड़े जनता से छुपा रही है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देश की जनता को चेताया था कि यह सरकार झूठी सरकार है जिसने जनता का कोई ध्यान नहीं रखा और उसे मरने के लिए यूं ही छोड़ दिया। भाजपा ने आंकड़ा 5 लाख बताया था जबकि अब डब्लूएचओ ने यह आंकड़ा 47 लाख बताकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मयंक चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब देश की जनता को यह बताना होगा कि अखिर क्यों देश की भोली भाली जनता और उनके परिवारवालों को धोखे में रखा गया क्या भाजपा अपनी नाकामी को छुपाना चाहती थी यह फिर पीडि़त लोगों को हर्जाना ना देने पड़े इसलिए यह सब किया गया।
Post A Comment:
0 comments: