Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

UPSC में देशभर में 17वीं रैंक हासिल करने वाली फरीदाबाद की महक जैन को सुमित गौड़ ने दी बधाई

Mahak-Jain-UPSC-Exam
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में फरीदाबाद के सेक्टर-16 में रहने वाली महक जैन ने देशभर में 17वीं रैंक हासिल करके जिले का नाम गौरवान्वित किया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने आज सेक्टर-16 स्थित निवाास पर पहुंचकर महक जैन को उनकी इस उपलब्धि पर फूलों का गुलदस्ता भेंंट कर बधाई दी और कामना की कि जिस प्रकार उन्होंने अपने नाम के अनुरूप अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार अपने कार्याे से वह फरीदाबाद जिले का नाम भी गौरवान्वित करेंगी। 

सुमित   गौड़ ने कहा कि महक जैन एक उदाहरण है, उन छात्र-छात्राओं के लिए जो मुश्किलों में कमजोर हो जाती है, इस बेटी ने असफलता से हार नहीं मानी बल्कि निरंतर प्रयास किया और तीसरी बार में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करके इतिहास रचा। सुमित गौड़ ने महक जैन पिता मैकेनिकल इंजीनियर प्रदीप जैन, उनके टीचर्स व अन्य परिजनों को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी। इसके अलावा सुमित गौड़ ने सेक्टर-15ए के निवासी केके मित्तल की बेटी अर्चिता मित्तल की 188वीं रैंक, फरीदाबाद की रहने वाली आशिमा गोयल के 320वीं रैंक व दिल्ली की श्रुति शर्मा के टॉपर बनने पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: