चंडीगढ़- पंचायत चुनावों का रास्ता साफ़ होने के बाद जल्द चुनाव की तारीखों का भी एलान हो सकता है लेकिन अब चर्चे हैं कि 10 मई को कुछ अलग होता और नगर निगम फरीदाबाद के चुनावों का भी रास्ता साफ़ हो सकता है। निगम वार्डबंदी को लेकर 10 मई को सुनवाई है। फरीदाबाद में चर्चे है कि 15 जुलाई के पहले निगम चुनाव भी करवाए जा सकते हैं। पंचायत चुनावों की बात करें तो राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने मीडिया को बताया कि पंचायत चुनावों की तारीखों पर जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारे पास लगभग 78 हजार ईवीएम मौजूद हैं जो पंचायत चुनाव के लिए पर्याप्त हैं। चुनाव आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार नगर पालिका और परिषद चुनाव की भी तैयारी कर रही है। ऐसे में अब फरीदाबाद में चर्चे है कि दो महीने के अंदर नगर निगम चुनाव भी करवाए जा सकते है।
Post A Comment:
0 comments: