चंडीगढ़- हरियाणा कांग्रेस में फेरबदल के बाद सबसे ज्यादा नाराज कुलदीप बिश्नोई दिख रहे हैं और लगातार ट्विटर पर भड़ास निकाल रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पीछे से शायद उनका सपोर्ट कर रहे है लेकिन राजनीतिक पंडितो का कहना है कि हरियाणा में ये दोनों नेता किसी क्षेत्र के लिए भले अहम् हों पूरे प्रदेश के लिए अहम् नहीं हैं। कुलदीप बिश्नोई की बात करें तो एक ट्वीट को रि-ट्वीट कर उन्होंने एक तरह से हरियाणा कांग्रेस को धमकी दी है। पंकज भट्टी के ट्वीट को उन्होंने रि-ट्वीट किया है जिसमे लिखा है कि हम समुंदर हैं हमें ख़ामोश रहने दो,ज़रा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे !
हम समुंदर हैं हमें ख़ामोश रहने दो,
— Pankaj Bhatti ( पंकज भट्टी ) (@BhatttiPankaj) May 2, 2022
ज़रा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे !! @bishnoikuldeep @RahulGandhi @priyankagandhi @kcvenugopalmp @VivekBansal72 @INCIndia pic.twitter.com/6nceDHQgOq
इसके पहले के कुछ ट्वीट पढ़ें
@bishnoikuldeep का कद ना कभी घटा है, ना कभी घटेगा.....
— Ankur Nirmal (@Ankurnirmalkyt) April 30, 2022
हालात बड़े ही मुश्किल हैं, पर हिम्मत मैं ना हारूंगा....
जननायक की सन्तान हूं मैं, फ़िर बनकर शेर दहाडूंगा - #कुलदीप_बिश्नोई @RahulGandhi @priyankagandhi @kcvenugopalmp @VivekBansal72 @SachinPilot @ArvindKejriwal @JPNadda pic.twitter.com/iSm9corgyr
सुरजेवाला ने क्या कहा देखें
कुलदीप बिश्नोई की नाराज़गी पर रणदीप सिंह सुरजेवाला का बयान 👇 pic.twitter.com/Ydvxiz8bsR
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) May 1, 2022
Post A Comment:
0 comments: