Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अब हरियाणा में बदलाव तय - विद्रोही

Haryana-congres-rally
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

30 मई 2022-स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने दावा किया कि रविवार को हरियाणा में राजनीतिक सभाओं के द्वारा किये राजनीतिक शक्ति परीक्षण में प्रदेश की जनता ने फतेहाबाद में भूपेन्द्र सिंह हु्डडा के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा आयोजित विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में भारी तादाद में भागीदारी करके स्पष्ट संदेश दे दिया कि अब हरियाणा में बदलाव तय है। कांग्रेस भारी जनसमर्थन के साथ आ रही है और भाजपा जा रही है। विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस द्वारा फतेहाबाद में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आयोजित विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में भयंकर गर्मी में भी उमड़ी भारी भीड़ अपने आप गवाही दे रही है कि हरियाणा की जनता का आशीर्वाद अब कांग्रेस के साथ है और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में जनता फिर से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने का मन बन चुकी है। फतेहाबाद रैली में जितनी भीड़ पंडाल में थी, उससे कहीं ज्यादा पंडाल से बाहर थी। लगभग साढ़े चार घंटे चली कांग्रेस की इस रैली में भीड़ अंत तक ना केवल डटी रही अपितु लोगों का उत्साह बता रहा था कि वे कांग्रेस की सरकार बनाने को कितने आतुर है। वहीं फतेहाबाद कांग्रेस रैली में यह भी साबित कर दिया कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हरियाणा के सबसे अधिक लोकप्रिय व सबसे बड़े जनाधार वाले नेता है। 

विद्रोही ने कहा कि रविवार को ही ओढ़ा सिरसा में मुख्यमंत्री खट्टर की सत्ता बल पर हुई राजनीतिक सभा में कांग्रेस की फतेहाबाद रैली की तुलना में 40 प्रतिशत भी भीड़ नही थी और न ही भीड़ में कोई उत्साह था। वहीं कुरूक्षेत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल-आप पार्टी ने राजनीतिक कार्यक्रम करके हरियाणा में अपनी ताकत दिखाने का जो प्रयास किया, वह प्रभावहीन व बहुत हल्का रहा। कांग्रेस द्वारा 29 मई को फतेहाबाद में विपक्ष आपके समक्ष द्वारा कार्यक्रम घोषित करने के बाद कांग्रेस से राजनीतिक होड करने 29 मई को ही मुख्यमंत्री खट्टर ने ओढ़ा-सिरसा व आप पार्टी ने कुरूक्षेत्र और जजपा-दुष्यंत चौटाला ने टोहाना में राजनीतिक कार्यक्रम रखकर अपनी ताकत दिखाने की घोषणा की थी। जजपा-दुष्यंत चौटाला तो अपना टोहाना कार्यक्रम रद्द करके बिना शक्ति प्रदर्शन किये भाग लिए जबकि खट्टर जी ने पूरी सत्ता की ताकत लगाने के बाद भी उनकी ओढ़ा-सिरसा रैली कांग्रेस के फतेहाबाद विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के आसपास भी नही टिक पाया। वहीं केजरीवाल का कुरूक्षेत्र कार्यक्रम काफी ताकत लगाने के बाद भी प्रभावहीन रहा। विद्रोही ने कहा कि 29 मई को भाजपा व आप पार्टी ने कांग्रेस के समांतर कार्यक्रम आयोजित करके खुद ही ना केवल कांग्रेस को राजजनीतिक बढ़त दे दी है, वहीं प्रदेश की जनता ने भी जता दिया कि आमजन कांग्रेस व भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ है। कांग्रेस के संगठनात्मक बदलाव करने के बाद फतेहाबाद में हुआ कांग्रेस का पहला कार्यक्रम ना केवल बहुत ही शानदार-जानदार रहा अपितु जनता ने कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देकर प्रदेश में भूपेन्द्र ंिसह हुड्डा के नेतृत्व में बदलाव की नींव भी रख दी है। अब कांग्रेस 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव व आमजनों व जनसरोकारों से जुड़े मुद्दे लगातार उठाकर सड़कों पर संघर्ष करते हुए प्रदेश व देश से भाजपा की सरकारों को उखाड़कर की दम लेगी और जनता के हर दुख-सुख में उनके साथ जुड़ी रहेगी। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: