फरीदाबादः कल शाम पुलिस चौकी सेक्टर 11 प्रभारी प्रदीप मोर की टीम एरिया में गश्त कर रही थी थी कि ट्रैफिक पुलिस से सूचना प्राप्त हुई की बाटा फ्लाईओवर के नीचे बल्लभगढ़ से दिल्ली की तरफ जाने वाली सर्विस लाइन पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। पुलिस टीम ने वहां पर पहुंचकर जाम हटवाने की कोशिश की परंतु किसी ने अपना 22 टायर ट्रक हाईवे पर बीच सड़क छोड़कर पूरा रास्ता अवरुद्ध कर दिया था।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने ट्रक ड्राइवर की काफी देर तक तलाश की और वहां पर मौजूद लोगों से उसके बारे में पूछताछ की परंतु ट्रक चालक की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। काफी देर पूछताछ करने के पश्चात पुलिस ने वहां पर मौजूद अन्य ट्रक ड्राइवरों की मदद से ट्रक को वहां से हटाया और उसे पुलिस के कब्जे में ले लिया गया। पुलिस थाना सेक्टर 8 में बीच रास्ते वाहन खड़ा करके रास्ता अवरुद्ध करने के जुर्म में अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। ट्रक के नंबर से पता चला कि है किसी वेद प्रकाश के नाम पर है जिसे नोटिस दिया गया है जैसे मामले में आगे पूछताछ की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: