फरीदाबाद - 28 मई। जन सेवा वाहिनी द्वारा स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क वैक्सिनेशन, नेत्र जांच शिविर एवं होम्योपैथिक जांच एवं दवा का वितरण किया गया। जिसमें जिला स्वास्थ्य विभाग, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट और होलिस्टिक अवेयरनेस मिशन का विशेष योगदान रहा। स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ बतौर मुख्य अतिथि एवं पूनम मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, दुष्यंत त्यागी, ललित, हर्ष कौशिक, अनुभव रावत उपस्थित रहे।
सेहतपुर नया पुल रोड शनि बाजार स्थित हिंदुस्तान पैथ लैब में सामाजिक संस्था जनसेवा वाहिनी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क वैक्सीनेशन, नेत्र जांच शिविर एवं होम्योपैथी के ईलाज के लिए सरस्वती कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, चौहान कॉलोनी, सेहतपुर, मोती कॉलोनी, इस्माईल पुर, सेक्टर- 91, सूर्या विहार से आए लोगों ने शिविर में स्वास्थ्य लाभ उठाया। सेक्टर- 3 आरसीएच अस्पताल की टीम, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट से डॉ बी बी गुप्ता और उनकी टीम, होलिस्टिक अवेयरनेस मिशन से डॉ केके तिवारी ने अपनी अपनी सेवाएं दी।
शिविर में पहुंचे मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक संस्था जन सेवा वाहिनी विगत दो दशक से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेती रही है। सामाजिक संस्थाओं का समाज के प्रति समर्पण भाव सदैव प्रेरित करता हैं। उन्होंने कहा कि संस्थाओं के सहयोग से ही सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में मदद मिलती है।
Post A Comment:
0 comments: