फरीदाबाद, 12 मई। सेक्टर 12 स्थित एचएसवीपी कनवेंशन सेंटर में चल रहे पांच दिवसीय थर्डबेल थियेटर फेस्टिवल के आखिरी दिन लेखक हरिशंकर परसाई के व्यंग वैष्णव की फिसलन का नाटक के रूप में मंचन किया गया। थर्डबेल फाउंडेशन, जिला प्रशासन और हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल में मुख्यअतिथि के तौर पर डीसी जितेंद्र यादव मौजूद रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में इंटरनैशनल क्रिकेटर संजय भाटिया उपस्थित थे। थर्डबेल फाउंडेशन ग्रुप की प्रस्तुति को देखकर लोगों ने खूब एंजॉय किया। हास्य व्यंग से लबरेज इस नाटक के कलाकारों की लोगों ने सराहना की।
वैष्णव की फिसलन नाटक का निर्देशन आदित्य कृष्ण मोहन ने किया। मंच पर हास्य व्यंग से लबरेज नाटक के माध्यम से बताया गया कि किस तरह से लोग धर्म के नाम पर पाखंड करते हैं। कहानी एक सेठ से शुरू होती है जो पूरी तरह से वैष्णव है। वैष्णव परेशान है। जब उसके पास दो नंबर का पैसा ज्यादा हो जाता है तो वो एक होटल खोलने की सोचता है। लेकिन होटल खोलना और उससे मुनाफा कमाना दो अलग बातें हैं। वैष्णव को जल्द ही पता चलता है जिस मांस, मच्छी, मदिरा से वो कोसों दूर भागता है उसके बिना होटल नहीं चल पायेगा। वो इसी पशोपेश में है की क्या करे और अपने ईश्वर की शरण में जाता है। जिसके बाद कहानी नए मोड लेती है। नाटक में बताया गया है कि धर्म के नाम पर अगर किसी चीज की मनाही हो लेकिन उसे करना जरूरी हो तो इन्सान कोई न कोई तरीका खोज लेता है। वो अपने आप को समझाने के ऐसे ऐसे उपाय खोज लेता है कि उन चीजों में भी धर्म और ईश्वर ढूंढ लेता है।
नाटक के मुख्य किरदार में अभिषेक सिंह राजपूत और नरेश ठाकुर ने उम्मदा अदाकारी दिखाई जिसे देख लोगोंं ने खूब तालियां बजाई। इसके अन्य किरदारों में वरूण, प्रिया झा, अजय, रोहित, आर्यन, रूपेश भाटिया थे। वहीं संगीत पर राहुल मोर थे। थर्डबेल फाउंडेशन के चेयरमैन आदित्य कृष्ण मोहन ने इस पांच दिवसीय थियेटर फेस्टिवल के लिए शहर की जनता का आभार जताया और कहा कि जिला प्रशासन व हरियाणा कला परिषद के सहयोग से इस तरह से आयोजित आगे भी होते रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: