कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा - आमजन को जागरुक करने हेतू पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि अक्सर शातिर धोखाधडी से फेसबुक पर आमजन को ठगी का शिकार बना रहें हैं। अगर आपके किसी रिश्तेदार की फेसबुक आईडी से आपके पास कोई संदेश आता है जिसमें वह आपसे पैसों की डिमांड करता है तो आप सतर्क हो जाएं। वह आपको यह भी कहता है कि उसका एक्सीडेंट हो गया है या वह बीमार है और हस्पताल में दाखिल है तो आप जल्दबाजी में या भावुक होकर उसके पास पैसे भेजने की गलती ना करें । वह आपको यह भी बोल सकता है कि उसका पर्सनल नम्बर किसी दुर्घटना में गुम हो गया है जिस कारण वह आपसे फोन पर बात नहीं कर सकता ।
वह आपसे कहेगा कि आपको किसी दोस्त का गुगल पे या फोन पे का नम्बर भेज रहा हूं इस नम्बर पर पैसे भेज दो तो आप इस तरह से शातिरों के चंगुल में ना फंसे । वह आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं। अगर आपके पास इस प्रकार से संदेश आता है तो आप उसकी अच्छे से पडताल कर लें । कुरुक्षेत्र पुलिस द्बारा साईबर अपराधो से बचनें के लिए सोशल मिडिया अकाऊण्ट व बैक अकाऊण्ट को सुरक्षित रखनें के लिए समय समय पर जागरुक किया जा रहा है ।
Post A Comment:
0 comments: