प्रदेश में कहा जा रहा है कि अगर कुलदीप बिश्नोई की कांग्रेस में दाल ना गली तो वो भाजपा की खिचड़ी खाना पसंद करेंगे यानी भाजपा के पाले में चले जायेंगे। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि कुलदीप बिश्नोई अगर भाजपा में चले भी गई तो हरियाणा कांग्रेस का बहुत बड़ा नुकशान नहीं होगा क्यू कि कुलदीप बिश्नोई की पकड़ सिर्फ हिसार के आस पास ही है। अब वो क्षेत्रीय नेता कहे जाते हैं। उधर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला एक पुराने मामले में फंसते जा रहे हैं और विजिलेंस उस मामले की जांच कर रही है। ये भी एक संयोग है क्यू कि जिस समय उदयभान कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे और कुलदीप बिश्नोई ने नाराजगी जताई थी उस समय सुरजेवाला अंदरखाने कुलदीप के साथ थे।
माना जा रहा है कि कांग्रेस कुलदीप को मानाने में जुट गई है और अगर ऐसा न हुआ हो उनके पास भाजपा में जाने का ही एक रास्ता बचा है। अभी तक राहुल गांधी ने कुलदीप को मिलने का समय नहीं दिया है। अगर कुछ समय और लगा तो कुछ भी हो सकता है।
Post A Comment:
0 comments: