Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

उसने ब्लेड मारा था तो इसने चाकू से किया हमला, CIA DLF ने पकड़ा

CIA-DLF-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद: रात करीब 10:00 बजे सेक्टर 37 एरिया में आरोपियों द्वारा एक व्यक्ति को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले 1 आरोपी को राउंडअप किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपी का नाम आकाश है जो फरीदाबाद के मोलडबंद का रहने वाला है। इस मामले में वारदात का मुख्य आरोपी किशन मौके से फरार हो गया था। वारदात रात करीब 10:00 बजे की है जब धीरजनगर के रहने वाले संजीव ठाकुर सेक्टर 37 में गया था, जहां आरोपी किशन तथा आकाश अपने किसी अन्य दोस्त की पार्टी में वहां पर आए हुए थे और दोनो इत्तेफाक से वहां मिल गए। दोनों पक्षों की आपस में किसी वजह से पुरानी रंजिश चल रही थी और इसी रंजिश के चलते आरोपी किशन ने चाकू से संजीव पर हमला कर दिया। आरोपी ने संजीव के सिर, आंख और पेट पर तीन चार वार किए जिससे संजीव घायल हो गया। वारदात करने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को बीके अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे सफदरजंग रेफर कर दिया गया। अस्पताल में संजीव का इलाज चल रहा है और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। 

पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने इस मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ करने के निर्देश दिए इसके पश्चात डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी की अगुवाई में टीम का गठन किया गया जिसमें मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल आरोपी आकाश को रात करीब 12:00 बजे, मोलड़बंद से काबू कर लिया। प्राथमिक पूछताछ के दौरान सामने आया कि संजीव किशन आकाश तथा उनके अन्य एक दो दोस्त पहले साथ मिलकर नशा करते थे। फिर नशे की हालत में एक दिन संजीव और किशन का झगड़ा हो गया फिर करीब 1 साल पहले संजीव ने किशन को ब्लेड से हमला करके घायल कर दिया था। किशन इसी रंजिश का बदला लेने के लिए मौके की फिराक में था और कल रात मौका मिलते ही किशन में आकाश के साथ मिलकर संजीव पर हमला कर दिया। क्राइम ब्रांच द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है और मामले में फरार आरोपी किशन को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: