फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादियान के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी क्राइम ब्रांचो को दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर रविंदर की टीम ने 3 स्नैचिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी नीरज स्थाई रूप से बिहार के पटना जिले के गांव करकट बिघा का रहने वाला है। आरोपी मिराज खान स्थाई रूप से उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के गांव गोसाई का रहने वाला है। आरोपी अजय स्थाई रूप से राजस्थान के करौली जिले के गांव चंदवाड़ का रहने वाला है। तीनों आरोपी वर्तमान मे दिल्ली बदरपुर बॉर्डर, सुभाष कैंप का रहने वाला हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी नीरज को थाना सराय ख्वाजा के अवैध हथियार के मुकदमे में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने एक ऑटो स्नैचिंग की वारदात को 21 अप्रैल को अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच टीम ने अन्य दो आरोपी मेराज खान और अजय को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मोबाइल फोन व सीएनजी ऑटो बरामद कर लिया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपियों ने मिलकर बदरपुर बॉर्डर से सवारी बनकर गांव समयपुर के लिए ऑटो बुक किया था। आरोपियों ने गांव समयपुर के नजदीक पहुंचकर ऑटो मालिक के साथ मारपीट करके ऑटो वा उसका मोबाइल फोन छीन ने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के संबंध में थाना सेक्टर 58 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: