Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पीएम मोदी द्वारा 8 साल में करवाए गए विकास कार्यों को घर-घर पहुंचाएगी BJP युवा मोर्चा फरीदाबाद

BJYM-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की मासिक संगठनात्मक बैठक रविवार को सेक्टर-11 स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी कुलदीप यादव ने शिरकत की। इस मौके पर युवा मोर्चा के सभी साथियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 वर्ष पूरा होने पर  जिला स्तर पर 25 मई तक जन संपर्क अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी कुलदीप यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 8 वर्ष देश का प्रधानमंत्री रहते हुए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। आज देश तरक्की एवं उन्नति की राह पर अग्रसर है। उनके नेतृत्व में देश विश्व के पटल पर चमक रहा है। आज भारत देश विश्व में सम्माननीय देशों में शुमार किया जाता है और विश्व की बड़ी से बड़ी शक्ति भारत से दोस्ती करना चाहता है। हमें गर्व है ऐसे प्रधानमंत्री पर जो आम लोगों से अपने मन की बात करते हैं। कोरोना महामारी जैसी विकट परिस्थितियों में भी उन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प दिखाते हुए देश को मजबूती प्रदान करने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज देश का प्रत्येक नागरिक उनकी कुशल कार्यशैली से प्रभावित हैं और उनको अपना रोल मॉडल मानते हैं। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में जन संपर्क अभियान चलाएगा और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडऩे का काम करेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला ने युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के साथ भारत दर्शन यात्रा के अपने अनुभव साथियों के साथ साझा किए। उन्होंने बताया कि तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में की गई यात्रा में देश की सभ्यता एवं संस्कृति के दर्शन करने का  सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनके नेतृत्व में  अनेक मंदिरों एवं प्राचीन परम्पराओं को जानने का अनुभव प्राप्त हुआ। इस तरह की यात्राओं का आयोजन समय समय पर किया जाना चाहिए। पंकज सिंगला ने प्रभारी कुलदीप यादव को आश्वासन दिया कि संपर्क अभियान को जिले में पूर्ण रूप से सफल बनाया जायेगा। मासिक बैठक में भाजयुमो जिला महामंत्री सचिन ठाकुर , गोल्डी अरोड़ा, जिला उपाध्यक्ष योगेश तेवतिया , ज्ञानेंद्र भारद्वाज, मोहित नागर, मनीष सिंह , सुरेन्द्र नटनागर, जिला सचिव कार्तिक वशिष्ट , कृष्ण आर्य , सौरभ गौर, कुलदीप गुप्ता, मीडिया टीम मुकुल चोपड़ा जी , समीर टण्डन, सविता चौहान, अनिकेत सिंह , पूर्व भड़ाना, जिला कार्यालय सचिव धर्मेंदर भाटी, कार्यकारिणी सदस्य राज सिंह , लक्ष्य जिंदल , मदन थापर, मोहित चुग, मंडल अध्यक्ष रिंकू शर्मा , गौरव तंवर सुशील सेतिया जी , आदेश यादव , दीपक यादव जी ऋषि पंडित , यशदीप अधाना , अनुज शर्मा , कपिल दीक्षित , संदीप परमार , प्रशांत राणा, नवजोत चपराना , विशाल बैंसला , कपिल चौधरी, सारतक त्रिपाठी , तरुण बैसोया , सनी कुमार सहित अनेकों युवा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: