फरीदाबाद- क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिससे आपकी सेहत से जुड़ी कई दिक्कते दूर हो सकती है। इससे आपके शरीर का हर पार्ट काम करता है और आपको शारीरिक फायदों के साथ मानसिक फायदा भी मिलता है। ये कहना है शहर के युवा समाजसेवी अवतार सिंह का जिन्होंने इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड फरीदाबाद द्वारा आयोजित दूसरे टी- 20 कॉर्पोरेट लीग में भाग लेते हुए कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे खेलते रहने पर आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होती है।
इस लीग में चार टीमों ने भाग किया और फ़ाइनल मैच प्लांट नंबर 13/6 प्लांट 5 और प्लांट नंबर 94/25 प्लांट दो के बीच खेला गया। प्लांट नंबर 94/25 की टीम विजेता रही। इस मौके पर दीपक सिंह मलिक, राजकुमार गौरी, मनोज बत्रा, विशाल, अरविन्द अग्रवाल, यशपाल चौहान, कृपाल खत्री खास रूप से मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: