Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

देश छोड़ने की तैयारी में फरीदाबाद नगर निगम के भ्रष्टाचारी अधिकारी, एमएलए नीरज शर्मा

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद,  निगम फरीदाबाद के 200 करोड रू के धोटले के मामले को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने आज बैग लेकर विजिलेंस दफ्तर सै-17 फरीदाबाद पहुंचे। श्री नीरज शर्मा द्धारा बताया गया की नगर निगम फरीदाबाद के 200 करोड रू का मामले उनके द्धारा विधारनसभा सत्र में उठाया गया था जिस उपरांत विजिलेंस विभाग ने कार्यावाही करते हुए सतबीरा ठेकेदारा को गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस विभाग द्धारा कल नबंर जारी किए गए की नगर निगम के धोटाले से सम्बन्धित कोई भी सबूत दे सकता है उसे उपरांत मैं आज एसीपी विजिलेंस श्री अनिल कुमार जी को घोटाले से सम्बन्धित दस्तावेज उपलब्ध करवाए तथा मैने बताया की यह चैक किया जाए 27 अक्टूबर 2019 को कौन-2 व्यक्ति थे जो चण्डीगढ गए तथा यह भी बताया गया की कई ऐसे बडे-2 अधिकारी है जिन्होने चार्टड प्लेन से यात्रा की है उनकी डिटेल निकलवाई जाए। विधायक नीरज शर्मा ने बताया की उनके द्धारा विजिलेंस विभाग को बताया गया है की कई ऐसे अधिकारी है जोकि देश छोड के भागने की तैयारी में है इसलिए जो भी इस धोटाले में सलिप्ंत है उनके पासपोर्ट जब्त किए गए साथ ही दोषी ठेकेदार और अधिकारियों की सम्पंति जब्त की जांए। नीरज शर्मा द्धारा बताया गया की कैसे कानून को तक पर रख कर 50 लाख रू से उपर के टेंडर पर मुख्य अभियंता की अनुमति चाहिए होती है और 1 करोड रू से उपर के टेंडर पर आयुक्त नगर निगम की अनुमति होती है इसलिए बिना नगर निगम के अधिकारियोे की मिलीभगत से यह धोटाले हो ही नही सकता।


विधायक नीरज शर्मा ने फरीदाबाद की जनता से अपील करी की कही भी उनको लगता है धोटाला हुआ है उसका पत्र वह विजिलेंस विभाग को लिखे अगर उसपर कोई कार्यवाही नही होती है तो वह मुझे अवगत करवाए नीरज शर्मा उनकी आवाज दबने नही देगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: