Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

10 को होने वाली 'भगवा हिन्दू एकता रैली' के मुख्य अतिथि होंगे सुदर्शन न्यूज चैनल के डायरेक्टर सुरेश चव्हाण-बिट्टू बजरंगी

Suresh-Chavan-Bittu-Bajrangi-director-of-Sudarshan-News-Channel-will-be-the-chief-guest-at-Saffron-Hindu-Ekta-Rally-on-Ram-Navami-on-10th
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Suresh-Chavan-Bittu-Bajrangi-director-of-Sudarshan-News-Channel-will-be-the-chief-guest-at-Saffron-Hindu-Ekta-Rally-on-Ram-Navami-on-10th

फरीदाबाद: अप्रैल को रामनवमी पर्व पर आयोजित होने वाली भगवा हिन्दू एकता रैली ऐतिहासिक होगी। इस रैली की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। रैली के संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आयोजक बिट्टू बजरंगी ने बताया कि भगवा हिन्दू एकता रैली में मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दू सम्राट एवं सुदर्शन न्यूज चैनल के डायरेक्टर सुरेश चव्हाण, साधु-संत समाज के लोग शामिल होगें।

यह रैली सरूरपुर चौक निकट दुर्गा बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर के पास से प्रारंभ होकर चाचा चौक, 60 फुट लास्ट, नैन चौक, एयर फोर्स चौक, डबुआ चौक, बाबा दीप सिंह चौक, सारन चौक, व्हलपूर्ल चौक, सैक्टर-22 शमशान घाट चौक, संजय कालोनी, 33 फुट रोड़ होते हुए सरूरपुर चौक पर जाकर समाप्त होगी। इस भगवा हिन्दू एकता रैली का विभिन्न स्थानों पर संस्थाओं के अध्यक्ष, मार्किट कमेटियों के प्रधान व हिन्दू वादी संगठनों के लोग स्वागत करेगें। इस रैली में 200 युवा मोटर साईकिलों पर 100 कारें, ट्रैक्टर-ट्राली में भाग लेगें।

भुवनेश्वर हिन्दुस्तानी ने कहा कि भगवा हिन्दू एकता रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जाएगी। रैली में पूरे भारत वर्ष से आए साधु-संतों पर पुष्प वर्षा की जाएगी। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए हमारे स्वयंसेवक ट्रैफिक व्यवस्था में पडऩे वाले व्यवधान को दूर किया जाएगा। रैली समापन पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।प्रैस वार्ता में बिट्टू बजरंगी, भुवनेश्वर हिन्दुस्तानी के अलावा उमेश कुण्डू, अनिल गोयल, राजू, जोगिन्दर गोला, राहुल, मनोज शर्मा सहित अन्य हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

India News

news

Post A Comment:

0 comments: