पप्पी ने कहा कि चोपड़ा कई वर्षों से उनके फ़ार्म पर कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहे हैं और कोर्ट में केस भी चल रहा है जिसका फैसला आने वाला है। जल्द आने वाले फैसले स वो बौखलाए हुए हैं और ओछी हरकत पर उतर आये हैं। पहले भी अपनी बेटी क्रिकेटर की ऊंची पहुँच के कारण उन्हें काफी परेशान कर चुके हैं। उनके पिता जी की समाधि तुड़वा चुके हैं।
पप्पी ने कहा कि मैंने जब जमीन खरीदा तो वहाँ 30 से 50 फ़ीट तक खड्ढे थे। मैंने कई लाख रुपए खर्च कर उसे समतल करवाया और बाउंड्री करवाई, फिर पिता जी की समाधि बनवाई। इन सब काम में कई महीने लगे लेकिन उस समय क्रिकेटर के पिता कुछ नहीं बोले। जब जमीन समतल हो गई फिर सामने आकर बड़े आरोप लगाने लगे और बेटी की ऊंची पहुँच का फायदा उठाया और मेरा फ़ार्म हाउस तुड़वा दिया लेकिन कोर्ट के सामने उनकी और उनकी बेटी की ऊंची पहुँच नहीं चली। अब ओछी हरकत कर कोर्ट को गुमराह करना चाहते हैं और बचकानी हरकत कर रहे हैं। आग लगाने और धमकी देने का आरोप पूरी तरह झूंठा है और पुलिस ठीक से बिना किसी के दबाव में आये जांच करेगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: