चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र जिले को 317 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली 91 योजनाओं की सौगात दी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 14.30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 4 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री बुधवार को कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में आयोजित भाजपा स्थापना दिवस रैली में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा, थानेसर, लाडवा और शाहाबाद के लिए यहां के जन प्रतिनिधियों ने जो भी मांग रखी थी, उनमें से लगभग सभी को मंजूर कर लिया है।
उन्होंने पिहोवा सरोवर के विकास के लिए साढ़े 9 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इसका कार्य कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र नगर पालिका और पंचायतों के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट देने की भी घोषणा की। इसके साथ-साथ पशु अस्पताल ईस्माईलाबाद, लाडवा में कम्युनिटी सेंटर, पिहोवा में नेता ईश्वर दयाल के नाम पर पार्क, पिहोवा में मोर्चरी और 50 बेड का अस्पताल, लाडवा में प्राइमरी हेल्थ सेंटर की नई बिल्डिंग, जिले में मार्केटिंग बोर्ड की 25 सड़कों के लिए 21 करोड़ रुपये, पिहोवा में नेशनल हाईवे की साइड पर नए सेक्टर का निर्माण, सिंचाई से जुड़ी 9 मांगों को मंजूरी, नरवाणा ब्रांच पर 24 करोड़ की लागत से नया स्टील ब्रिज, 150 वाटर रिचार्जिंग ट्यूबवेल, सरस्वती तीर्थ के लिए साढ़े 9 करोड़ रुपये, कुरुक्षेत्र सर्किट हाउस के लिए 52 करोड़ रुपये, सब डिविजन लाडवा की बिल्डिंग के लिए 25 करोड़ रुपये, सब डिविजन पिहोवा में 2 करोड़ की की लागत से स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं को यहां पढ़ पाना मुश्किल है लेकिन जिस भी क्षेत्र की योजना मंजूर हुई है, उसकी जानकारी जिला उपायुक्त को भेज दी जाएगी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। सरकार ने इसके लिए 4 हजार एकड़ जमीन दी है। इससे उद्योग लगेंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पदमा योजना के तहत खंड स्तर पर 50 से 100 एकड़ जमीन में उद्योग लगाने के लिए कलस्टर बनाए जाएंगे। इससे उस क्षेत्र में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से व्यवस्था को सरल बनाने का काम किया है। आज किसी को वृद्धावस्था पेंशन बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि 60 साल की आयु होते ही स्वतः ही पेंशन बन रही है।
परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 23 हजार लोगों की नई पेंशन बनाई है। पिहोवा में भी पीपीपी के माध्यम से 10 बुजुर्गों को पेंशन स्वीकृति पत्र दिए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कम आय वाले परिवारों की आय को बढ़ाने के लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। इनके तहत पिहोवा में भी 10 लोगों को मुख्यमंत्री उत्थान योजना के तहत ऋण स्वीकृति पत्र दिए गए हैं। इसी तरह बीपीएल का कार्ड बनवाने के लिए भी फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। पात्र परिवारों को यह स्वयं ही मिल जाएगा
Post A Comment:
0 comments: