फरीदाबाद-डीसीपी एनआईटी नितीश अग्रवाल के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए महिला थाना एनआईटी की टीम ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हार्दिक फरीदाबाद के एनआईटी के नंबर में रहता है। आरोपी लड़की की गली में ही रहता है और लड़की जॉब करती है। आरोपी लड़की का पीछा करता है आरोपी लड़की का पीछा करते हुए 29 मार्च को नहर पार तक गया था जिसकी शिकायत लड़की ने महिला थाना एनआईटी में दी जिस पर महिला थाना में छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। महिला थाना पुलिस टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर फरीदाबाद के सेक्टर 21c से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी से पूछताछ करने के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: