फरीदाबाद 20 अप्रैल:- फरीदाबाद नगर निगम के पुराने वार्ड नंबर-18 के अंतर्गत आने वाले ग्राम- अनखीर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के आसपास के लगभग 50 घरों में हर वर्ष की तरह इस बार भी भीषण गर्मी के शुरू होते ही पेयजल आपूर्ति ठप होने से पीने के पानी की भारी समस्या समस्या खड़ी हो गई है। प्रभावित लोगों की तरफ से फरीदाबाद के सेवानिवर्त जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी तिलक बिधूड़ी ने बताया कि सरकारी स्कूल में लगी हुई ट्यूबवेल नंबर-3 पिछले कई वर्षों से ठप पड़ी हुई है जिसको दोबारा चालू करने या नया बोर लगाने के लिए गत कई वर्षों से फरीदाबाद के सांसद, बड़खल हलका की संबंधित विधायक, फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त, पार्षद, एसडीओ तथा जेई सहित कई अन्य संबंधित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के समक्ष यह समस्या रखी जा चुकी है लेकिन इसका कोई भी समाधान अभी तक इनमें से कोई भी नहीं निकाला सका है। इन परिस्थितियों में लोग लगभग 1000 रुपए की कीमत अदा करके पानी का निजी टैंकर खरीदने को विवश है जो कि एक घर में ज्यादा से ज्यादा 2 या 3 दिन ही चल पाता है। उन्होंने बताया कि ऐसे हालात में लोगों का जीना दूभर हो गया है और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलने को विवश होना पड़ रहा है। जब संबंधित वार्ड कार्यालय-18 में कनिष्ठ अभियंता व एसडीओ से इस ट्यूबवेल को दोबारा ठीक करके चालू करने की बात की जाती है तो वे बहानेबाजी करके अपना पीछा छुड़ा लेते हैं और जब निगम की ओर से पानी का टैंकर लेने के लिए गुहार लगाई गई तो उन्होंने नगर निगम आयुक्त द्वारा इस संबंध में मना करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया है।
आज इस संबंध में तिलक बिधूड़ी ने जब संबंधित विधायक सीमा त्रिखा के कार्यालय में जाकर नगर निगम की ओर से पानी का एक टैंकर भिजवाने की गुहार लगाई तो उनके पीए ने फोन पर संबंधित कनिष्ठ अभियंता अरुण सागर से संपर्क किया तो उन्होंने उनको दो टूक मना करते हुए झड़का दिया। पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे अनखीर गांव के इन लोगों में रविंद्र बिधूड़ी, राजकुमार ,रतीराम, कर्मवीर ,जयवीर , मलखान, फिरेपाल,सतीश, रोहतास, लीलू ,ब्रह्म प्रकाश, राम कुमार, फूल सिंह ,राकेश कुमार, तिलक राज, गजराज ,रविंद्र, देशराज, सुधीर, शेर सिंह, सतीश ,सुरेश, सुभाष, राज सिंह, रविंद्र ,जितेंद्र ,कल्याण सिंह ,जयराज , शिवराज , सहित लगभग इतने ही और गृहस्वामी शामिल हैं।
Post A Comment:
0 comments: