चण्डीगढ:हरियाणा देश के प्रथम 'श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय' का निर्माण कार्य जल्द ही आरंभ होगा। हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 500 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले भवन निर्माण के लिए कार्यकारी एजेंसी नियुक्त करने का निर्णय लिया है। यह एजेंसी विश्वविद्यालय के लिए प्लानिंग, डिजाइन, निर्माण कार्य, फर्नीचर, उपकरण, सूचना प्रौद्योगिकी व्यवस्था और रखरखाव का कार्य करेगी।
आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार ने हरियाणा सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति के सामने विश्वविद्यालय की कार्ययोजना बताई। मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में गठित इस समिति के सदस्य अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास, अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी. एस.एन. प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह बैठक में उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय लगभग 102 एकड़ भूमि पर बनना है, जिसमें आयुष के अन्तर्गत आने वाली सभी पांच चिकित्सा पद्धतियां आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा व होम्योपैथी में स्नातकोत्तर शिक्षण करवाया जाएगा। इन सभी चिकित्सा पद्धतियों के अस्पताल भी बनेंगे। आयुर्वेद का 300 बिस्तरों का अस्पताल, युनानी के लिए 175 बिस्तर, सिद्धा 175, होम्योपैथी 75, योग व प्राकृतिक चिकित्सा के लिए 30 बिस्तरों का अस्पताल बनेगा
Post A Comment:
0 comments: