नई दिल्ली- कल से दिल्ली एनसीआर सहित हरियाणा के तमाम जिलों का मौसम बदल गया है। कल कई जगहों पर हल्की बारिश से तापमान में काफी कमी आई और रात्रि में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज हवाएं चलीं। आज का मौसम भी बदल सकता है और मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर के कुछ क्षेत्र तर बतर हो सकते हैं यानि बारिश हो सकती है। कहीं कहीं तेज बारिश के भी अनुमान हैं।
फरीदाबाद की बात करें तो शहर फिलहाल तेज बारिश झेलने के मूड में नहीं है क्यू कि तमाम सड़कें खुदी पड़ीं हैं। अभी तो लोग कूद फांद इधर उधर से निकल जा रहे हैं अगर तेज बारिश हुई तो गड्ढे वगैरा नहीं दिखेंगे और खुदी सड़कों के आस पास से आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र सबसे ज्यादा खुदा है। यहां की खुदाई पर शहर के लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे है जबकि नेताओं का कहना है कि शहर के लोग थोड़ा धैर्य रखें सब कुछ ठीक हो जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: