चंडीगढ़,16 अप्रैल- हरियाणा के जेल महानिदेशक मोहम्मद अकिल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में कुरूक्षेत्र की जेल में हरियाणा का पहला पेट्रोल, डीजल एवं सीएनजी पंप पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लगाया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद अगले दो वर्षों में प्रदेश की 11 जेलों में पेट्रोल पंप स्थापित किए जाएंगें। इस पेट्रोल पंप पर सुबह के समय जेल के बंदी और रात्रि के समय जेल कर्मी ड्यूटी करेंगे। इस पंप का नाम भी जेल पंपिंग स्टेशन रखा गया है।
मोहम्मद अकिल पेट्रोल पंप का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान महानिदेशक ने पेट्रोल पंप के प्रत्येक कक्ष और स्थापित किए गए पंप का अवलोकन किया, उनको जो कुछ खामियां नजर आई उसे दूर करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। महानिदेशक ने इस अवसर पर कहा कि जेल विभाग की तरफ से यह पहला प्रयास है कि प्रदेश की एक जेल में पेट्रोल पंप लगाया गया है। प्रदेश की 20 जेलों में से कुरुक्षेत्र जेल पहली जेल है जहां पंप लगाया गया है, इसके बाद प्रदेश की 11 और जेलों में पंप लगाए जाएंगे। इन की सूची तैयार कर ली गई है और आगामी कार्रवाई भी जारी कर दी है।
Post A Comment:
0 comments: