फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने एक वाहन चोर आरोपी को देसी कट्टे सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साकिर है जो मेवात के टिकरी गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम पुलिस थाना धौज एरिया में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों की सूचना प्राप्त हुई कि वाहन चोर आरोपी देसी कट्टे सहित घूम रहा है। यदि चेकिंग की जाए तो आरोपी को काबू किया जा सकता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और देसी कट्टे और एक जिंदा कारतूस सहित आरोपी को काबू कर लिया।
आरोपी को काबू करके थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उसके द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की तीन अन्य वारदातों के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी ने बताया कि उसने दो मोटरसाइकिल थाना आदर्श नगर तथा एक मोटरसाइकिल थाना सेक्टर 8 एरिया से चोरी की थी।
आरोपी के कब्जे से चोरी की तीनों मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। आरोपी ने बताया कि वह इससे पहले भी चोरी के मुकदमों में कई बार जेल जा चुका है। आरोपी आदतन अपराधी है जो अपने शौक के लिए अपने पास देसी कट्टा रखता था। उसने बताया कि वह मथुरा गया था और वहां से वह किसी अनजान व्यक्ति से ₹5000 में यह कट्टा लेकर आया था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: