\नई दिल्ली- यूपी और एमपी में बुलडोजर के जलवे हैं। अपराधियों के घरों पर दोनों राज्यों में बुलडोजर कहर ढा रहा है। मध्यप्रदेश के रीवा के सर्किट हाउस में सीताराम महंत ने हाल में गैंरेप का आरोप लगा था। पुलिस ने आरोपी कथावाचक बाबा को गिरफ्तार कर पैदल ही कोर्ट ले गई जिसके बाद उसके घर को भी बुलडोजर से ध्वश्त कर दिया।
इस तथाकथित महंत की हाइप्रोफाइल लोगों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरे वायरल हुई थीं। सीएम शिवराज चौहान ने कहा था कि बाबा किसी भी हालत में बच नहीं पायेगा और मामा का बुलडोजर भी चलेगा। कल बाबा के घर पर मामा का बुलडोजर भी चल गया और पुलिस सिविल लाइन से अदालत तक पैदल ही बाबा से मार्च करवाया और बाबा के पैरों में जूते तक नहीं थे। सारी हेकड़ी निकाल ली गई।
Post A Comment:
0 comments: