Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव- 11 मई को होगा  MCF की इलेक्ट्रोल का फाइनल प्रकाशन 

MCF-Election-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद,  उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार एमसीएफ चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण में लगे अधिकारी और कर्मचारी निर्वाचन आयोग   उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि आगामी 11 मई को एमसीएफ की इलेक्ट्रोल का फाइनल प्रकाशन होगा। इस कार्य के लिए 21 अप्रैल से वार्ड बंदी का कार्य शुरू हो गया। इस कार्य को अधिकारी धरातल पर जाकर पूरा करना सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धरातल पर जाकर चुनाव कार्य में लगे बीएलओ, सुपरवाइजर व जेई धरातल पर जाकर कार्य कर रहे हैं। वार्ड नम्बर नौ के लिए राजकीय प्राथमिक स्कूल गाजीपुर को, वार्ड नम्बर 10 के लिए राजकीय माडल संस्कृति स्कूल प्राइमरी स्कूल नजदीक फागना चौक डबुआ कालोनी को और वार्ड नम्बर 11 के लिए वार्ड कार्यालय सारण चौक के पास नजदीक सारन थाना को वोटर लिस्ट, वोटर इनफार्मेशन कलेक्शन सेंटर/वीआईसीसी बनाया गया है।

  जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हरियाणा निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को चुनाव कार्य करना सुनिश्चित कर रहे है। उपायुक्त जितेंद्र ने कहा कि हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा फरीदाबाद नगर निगम चुनाव की संभावित घोषणा के मद्देनजर वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है। नई वार्ड बंदी की वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए लगे अधिकारी आपस में बेहतर तालमेल करके निर्वाचन आयोग की हिदायतो के अनुसार टीम भावना से कार्य कर रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि एमसीए के 45 वार्डों के लिए अलग-अलग एचसीएस रैंक के अधिकारियों को पुनरीक्षण के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस कार्य के लिए बीएलओ, सुपरवाइजर और जेई अपने संबंधित बूथों पर जाकर कार्य को ध  आपको बता दें कि एमसीएफ के चुनाव के लिए वार्ड बंदी में मतदाताओं के वोटों के बूथों की वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है। इसके लिए वोटर लिस्ट, वोटर इनफार्मेशन कलेक्शन सेंटर/वीआईसीसी बनाए गए हैं। इन वीआईसीसी में पेयजल, बिजली, वॉशरूम, बैठने की व्यवस्था सहित तमाम मूलभूत सुविधा सुनिश्चित की गई है।

इस कार्य में मुख्य रूप से तीन काम है जैसे बूथों का डिवीजन करना, दावे आपत्तियों का सर्वे करना और वीआईसीसी स्थान चिन्हित करना है। फरीदाबाद में एमसीएफ चुनाव के लिए 45 वार्ड बनाए गए हैं। इन 45 वार्डों के लिए 15-16 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसके जिम्मेदारी प्रत्येक अधिकारी को 3 वार्डो की जिम्मेदारी दी गई है।  बीएलओ, सुपरवाइजर और जेई की ड्यूटी लगाई गई है। वे इस कार्य को अपने संबंधित अधिकारी से तालमेल करके अपने कार्य को बेहतर रूप से पूर्ण कर रहे हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: