चंडीगढ़ - हरियाणा के तमाम जिलों में हिन्दू संगठनों ने कल भगवा रैली का आयोजन किया। इन रैलियों में भारी भीड़ भी दिखी खासकर फरीदाबाद की रैली में जिस तरह से भीड़ इकट्ठी हुई उसे देख लोग हैरान हैं। अब प्रदेश में चर्चाएं हैं कि ये रैली ऐसे ही नहीं निकाली गई इसके पीछे निकाय और नगर निगम चुनाव हैं और ये रैली भाजपा की चुनावों की तैयारी का एक हिस्सा थी। इसके पहले कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करना भी भाजपा की तैयारी का एक हिस्सा बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि फरीदाबाद में अब फिर जल्द नगर निगम चुनाव करवाने के चर्चे शुरू हो गए है। वार्डबंदी का झमेला लगभग निपटा दिया गया है और कई खुदी सड़कों पर काम तेजी से चलने लगा है। भाजपा जहाँ किसी क्षेत्र में कमजोर होती है वहाँ हिंदुत्व का रामवाण चलाती है और कल की भगवा रैली उसी रामवाण का एक हिस्सा थी। ये पटकथा ऊपर से लिखी गई थी और हिन्दू संगठनों की मदद ली गई थी।
Post A Comment:
0 comments: