नई दिल्ली- देश में पिछले हफ्ते से कुछ अलग ही चल रहा है। राम नवमी के दिन कई जगहों पर हिंसा की खबरें तो कहीं लाउडस्पीकर विवाद तो कहीं हनुमान चालीसा को लेकर बवाल के बीच सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर सुर्ख़ियों में रही। 10 रूपये के नोट पर एक लड़की ने लिखा कि 26 अप्रैल को मेरी शादी हो रही है , मुझे भगाकर ले चलना विशाल,
लड़की कहाँ की है और विशाल नाम का लड़का कहाँ का है किसी को कुछ नहीं पता। लोगों ने उस पोस्ट को इतना शेयर किया कि कुसुम की फ़रियाद विशाल तक पहुँच गई और विशाल ने भी 10 रूपये के नोट पर ही कुसुम को जबाब दिया और लिखा कि यार कुसुम मैं गांव में गेंहूं काटने में व्यस्त था। 26 को आऊंगा तैयार रहना।
विशाल के जबाब को भी जमकर शेयर किया जा रहा है ताकि कुसुम तक उसका जबाब पहुँच जाए।
विशाल काे कुसुम का संदेशा मिल गया pic.twitter.com/S9VLUVGB4g
— Raghav Masoom (@comedibanda) April 22, 2022
Post A Comment:
0 comments: