नई दिल्ली - अच्छी सलाह देने से हर कोई खुश नहीं होता ना ही उसे स्वीकारता है बल्कि कुछ लोग और भड़क जाते हैं। सलाह देने वाले पर ही टूट पड़ते हैं। हाल में हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पंजाब सरकार पर कटाक्ष किया था और कहा था कि साधारण लोग विधायक मंत्री बन गए हैं उनसे पंजाब नहीं संभालेगा। इस बात पर बिजली मंत्री की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हुई थी। यही देख शायद हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने उन्हें एक सलाह देते हुए कहा कि इस तरह के बयानबाजी से बिजली मंत्री को बचना चाहिए।
अब बिजली मंत्री और कृषि मंत्री आमने सामने आ गए हैं। बिजली मंत्री चौटाला ने कहा है कि मैं जेपी दलाल से सीनियर हूँ और वो मुझे कोई सलाह नहीं दे सकते हैं। मुझे सिर्फ मुख्य्मंत्री कोई सलाह दे सकते हैं। इधर जेपी दलाल ने कहा है कि राजनीति में कोई छोटा बड़ा नहीं होता। जीत हार जनता तय करती है। इधर बिजली मंत्री ने कहा कि मैं अपनी बात पर अब भी कायम हूँ और मैं सीनियर मंत्री हूँ। मुझे किसी ने पाला नहीं है। घर से पला हूँ और खुद मंत्री बना हूँ।
Post A Comment:
0 comments: