Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पार्टी से लौट रहे दादा,पोते की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत,टक्कर मारने वाला आरोपी मौके से फरार

Grandfather-returning-from-the-party-grandson-dies-in-a-road-accident-the-accused-who-hit-the-accident-escaped-from-the-spot
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 Grandfather-returning-from-the-party-grandson-dies-in-a-road-accident-the-accused-who-hit-the-accident-escaped-from-the-spot

हरियाणा के यमुनाना नगर के रिश्तेदारी में जन्मदिन की पार्टी से वापिस अपने गांव बुहावी आ रहे दादा-पोता की कार को पीछे से टाटा सूमो चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनकी कार सामने बनी पुलिया की दीवार से टकरा गई जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई कार में सवार दोनों लोगों को गंभीर चोटें लगी। इस दुर्घटना में दादा (कार चालक) प्यारा लाल की मौत हो गई, जबकि युवक जख्मी हो गया। मृतक की शिनाख्त प्यारा लाल वासी बुहावी के रूप में हुई है। शिकायत पर पुलिस ने नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

थाना बाबैन पुलिस को दी अपनी शिकायत में नरेंद्र कुमार (35) गांव बुहावी ने कहा कि वह अपने गांव के ही प्यारा लाल पुत्र अजमेर सिंह जो रिश्तेदारी में दादा लगता है, के साथ गांव बकाना (यमुनानगर) में जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए थे। पार्टी से फारिग होकर जब वे दोनों कार में गांव बकाना से अपने गांव बुहावी आ रहे थे। कार को उसका दादा प्यारा लाल चला रहा था। रात करीब एक बजे वह लोग गांव बाबैन भारत पब्लिक स्कूल के नजदीक पहुंचे तो पीछे से एक टाटा सुमो चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी।

 टक्कर लगते ही उनकी कार स्कूल के सामने वाली पुलिया में टकराई गई। इसमें वह दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पाकर उसका चचेरा भाई मनजीत मौके पर पहुंचा और उन दोनों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बाबैन में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया। एलएनजेपी पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसके दादा प्यारे लाल को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद आरोपी टाटा सूमो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

haryana

Haryana News

india

India News

news

Post A Comment:

0 comments: