फरीदाबाद। पृथला-गदपुरी में 15 अप्रैल से शुरू होने वाले टोल प्लाजा को लेकर पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को इस टोल के विरोध में पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा के सीकरी स्थित कार्यालय पर पृथला क्षेत्र के विभिन्न गांवों के मौजिज लोगों ने उपस्थित होकर एक बैठक का आयोजन करके आगामी रूपरेखा बनाई। इस दौरान बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अप्रैल को पृथला-गदपुरी टोल प्लाजा पर सर्वदलीय महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पृथला क्षेत्र से संबंधित सभी राजनैतिक दलों के नेताओं आमंत्रित किया जाएगा वहीं इस महापंचायत में फरीदाबाद व पलवल के गणमान्य लोगों के साथ-साथ दोनों जिलों की बार एसोसिएशन एवं अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को आमंत्रित किया जाएगा। आज सम्पन्न हुई बैठक में पृथला क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उक्त मामला उठाने पर पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा का आभार जताया और उन्हें विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस संघर्ष में वह पूरी तरह से उनके साथ है और हर कदम पर कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र की इस लड़ाई को लड़ेंगे।
इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा ने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है और वह अपने परिवार के साथ किसी भी तरह की ज्यादति नहीं होने देंगे, गदपुरी टोल प्लाजा का मामला उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल में विधानसभा पटल पर भी उठाया था और अब भी वह जनता के हितों के लिए इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहे है। वह जल्द ही इस मुद्दे पर केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर पृथला क्षेत्र के लोगों को इस टोल फ्री करवाने की मांग करेंगे क्योंकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि एक टोल के बाद 60 किलोमीटर के दायरे में कोई अन्य टोल नहीं होगा, लेकिन बदरपुर से गदपुरी की दूरी 22 किलोमीटर है, ऐसे में यहां टोल लगना नियमों के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि अपने विधायक कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सरकार को समर्थन दिया था और अब जनता की भलाई के लिए वह कोई भी कदम उठाने से हिचकिचाएंगे नहीं और इस टोल से क्षेत्र के लोगों को राहत दिलवाकर ही दम लेंगे। बैठक में करण सरपंच असावटी, डा. तेजपाल शर्मा, दिनेश शर्मा, सुरेश तंवर, देवा तंवर सरपंच, निसार खान सरपंच, एडवोकेट अशोक शर्मा, ललित कौशिक, डालचंद सरपंच ततारपुर,पूर्ण लाल शर्मा, रघुबीर सिंह प्रधान,प्रहलाद चेयरमैन, प्रकाशवीर दुधौला, बाबू बोहरे,तजेंद्र शर्मा, हरीराम पीटीआई, बबल सरपंच, सुखबीर रावत, देवीचरण फौजी दुधौला, ललित शर्मा, सुमेश गौड़, ताराचंद वशिष्ठ पूर्व थानेदार, दशरथ पूर्व थानेदार, निशांत हुड्डा सरपंच, डा जगदीश गुप्ता पूर्व सरपंच, अशोक शर्मा, राधारमन बोहरे, विष्णु कौशिक, सतपाल शास्त्री गदपुरी, कृष्ण शर्मा, रोहताश सरपंच, सुसजान खान, टोडर खान, यादेश ढौडावीर सिंह पृथला, सुंदर वशिष्ठ, राकेश सपंच, मोहन नेताजी, मुकेश वशिष्ठ, ज्ञानचंद सैनी, गुड्डू रावत, रमेश प्रजापत, जगन पूर्व सरपंच असावटी सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: